Posts

महगोनी का पेड़ बनाएगा आपको लखपती

Image
  महगोनी का पेड़ बनाएगा आपको लखपती  जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो यही कोशिश रहती है कि हमें उसमें कोई नुकसान न हो. हम हर तरह से उसमें फायदा ही चाहते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऐसे भी कई बिजनेस है जिसमें कोई नुकसान नहीं है. इस बिजनेस में सिर्फ आपको फायदा ही फायदा होगा. तो आपको बताते हैं महोगनी के बिजनेस के बारे में. महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर किसान करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी पेड़ के अगर 120 पेड़ लगाये जाए तो महज 12 साल में किसान करोड़पति बन जाएगा. इसकी लकड़ी लंबे समय तक खराब नहीं होती और इस पर पानी का कोई असर नहीं होता. यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सहता है. महोगनी की खेती कैसे करे? महोगनी की लकड़ी 2000 रुपये प्रति घन फीट के रेट से बिकती है और इसका एक पेड़ 40000-50000 का होता है.  महोगनी की खेती आप दो तरीके से कर सकते है. एक खेतों की बाउंड्री पर और दूसरा पूरे खेत में पेड़ों की रोपाई करवा सकते हैं. महोगनी का पेड़ लगाने का सही समय महोगनी का पेड़ लगाने का सही समय सर्दी का होता है. क्योंकि इसे ज्यादा गर्मी और सर्दी से बचाना

राजनितिक दल का निर्माण

 प्रश्न 1- क्या किसी संघ के लिए यह आवश्यक है कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत हो? उत्तर- नहीं। प्रत्येक संघ के लिए यह आवश्यवक नहीं है कि वह स्वयं को निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत करवाए। केवल संघ या भारत के व्यक्तिगत नागरिकों का निकाय जो कि स्वयं को राजनैतिक दल कहता है और लोक प्रतिनधित्वय अधिनियम, 1951 (राजनैतिक दलों के पंजीकरण के संबंध में) के भाग IV-क के उपबंधों का लाभ उठाने का इच्छुक है, से अपेक्षा की जाती है कि वह स्वयं को भारत निर्वाचन आयोग के साथ पंजीकृत कराए।  प्रश्न 2- भारत निर्वाचन आयोग के साथ पंजीकरण कराने के क्या लाभ है? उत्तर- भारत निर्वाचन आयोग के साथ पंजीकृत राजनैतिक दलों द्वारा खडे़ किए गए अभ्यंर्थियों को निर्दलीय अभ्यर्थियों की तुलना में मुक्त प्रतीकों के आबंटन के मामले में प्राथमिकता मिलेगी। इसके अतिरिक्त , समय बीतने के साथ राजनैतिक दल 'राज्यीय दल' या 'राष्ट्रीय दल' के रूप में मान्यिता प्राप्तं कर सकते हैं परंतु यह समय-समय पर यथासंशोधित, निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण और आबंटन) आदेश, 1968 में आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने के अध्यआधीन होगा। यदि पार्

जे पी न्यूज़ छत्तीसगढ़

  धमतरी जिले के तीनो विधानसभा अभ्यर्थियों को हुआ चुनाव चिन्ह का आबंटन धमतरी 02 नवम्बर 2023 / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत धमतरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 34 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा से 07 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद से 15 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से 12 अभ्यर्थियां के बीच निर्वाचन होगा। निर्वाचन लडऩे वाले सभी 34 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। मतदान 17 नवम्बर 2023 को एवं मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।   *विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा (अ.ज.जा.)*   *निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 07*  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा (अ.ज.जा.) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती अंबिका मरकाम को चुनाव चिन्ह हाथ और भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री श्रवण मरकाम को चुनाव चिन्ह कमल मिला है। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों (मान्यता प्राप्त राष्ट

Jp news chhattisgarh

Image
  नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सम्पन्न  जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 38 नामांकन विधिमान्य धमतरी 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले की तीनों विधानसभा 56-सिहावा, 57-कुरूद और 58-धमतरी के अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसके तहत जिले में 38 .नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा के 7, विधानसभा क्षेत्र कुरूद के 16 और विधानसभा क्षेत्र धमतरी के 15 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।        जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से श्री आेंकार साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री घनाराम साहू बहुजन समाज पार्टी, श्री फिरोज खान अपना जनता कांग्रेस (जे), श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी, गीता सारथी सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट), श्री निखिलेश देवान साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, श्री निरंजन पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री बलराम मंडावी हमर राज पार्टी, श्री सादिक हुसैन बाबा भाई राष्ट्रीय हिन्द एकता दल का नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया। इसी तर

JP News Chhattisgarh

Image
बोराई पुलिस द्वारा कि गई अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर वैधानिक कार्यवाही   धमतरी:- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा कानून व्यवस्था एंव अपराधों की नियंत्रण हेतु अपराधों की रोकथाम करने समय-समय पर बोराई पुलिस का आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एंव संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने एंव अंतर्राज्यीय जांच नाका पर वाहनों की जांच कडाई से करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी श्री मंयक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री राजेश जगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन पर दिनांक 20.08.2023 को थाना प्रभारी राजेश जगत द्वारा नाकाबंदी पाईंट एव जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा की तरफ से आते एक सफेद रंग का होण्डाई कार क्र० OD-02-CC-5660 को थाना बोराई के सामने बेरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें 01 व्यक्ति बैठा मिला पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि लगी तब उनका नाम पुछने पर डमरू हन्ताल पिता जगनात हन्ताल उम्र 21 वर्ष साकिन बड

Bjp पहला लिस्ट जारी छत्तीसगढ

Image
  बीजेपी ने  छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें  कहां से किसे मिला टिकट? छत्तीसगढ:- इस साल के आखिरी में होने वाले  और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा गुरुवार (17 अगस्त) को की. वहीं छत्तीसगढ़ इलेक्शन के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में पांच महिलाओं समेत कुल 21 उम्मीदवारों के नाम है. पाटन से सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर से भूलन सिंह मराठी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकंतुला सिंह पोर्थे, रामानुअगंज से रामविचार नेताम, लुन्द से प्रबोज भीज, खररिया से महेश साहू और धर्मजागढ़ से हरिशचन्द्र राठिय़ा को चुनावी मैदान में उतारा इसके अलावा कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, दौंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी सा

16-08-2023

Image
सीख मित्रों की शिक्षा प्रदाता पद  भर्ती मे प्राथमिकता हेतु, छत्तीसगढीया क्रांति सेना ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन धमतरी:- छत्तीसगढ के सभी जिलों में कोरोना काल के दौरान सीख मित्रों के माध्यम से शासन ने कोविड नियमों का पालन करते हुए उचित सुरक्षा के साथ  बच्चों को उनके  घर के आस पास न:शुल्क शिक्षा सेवा दिये है। धमतरी जिले के सभी ब्लाक में भी सीख मित्रों ने शिक्षा सेवा दिया जिससे बच्चों के पढाई प्रभावित होने से बच गई और बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हुआ इस सेवा के लिए सीख मित्रों को शासन प्रशासन व्दारा किसी भी प्रकार का मानदेय नही दिया गया। यहाँ तक की कोविड सुरक्षा सामग्री मास्क व सेनेटाईजर भी प्रशासन ने नही दिया, शिक्षा मित्रों ने स्वयं इसकी व्यवस्था की । वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी के व्दारा धमतरी जिला के सभी ब्लाको  में शिक्षा सेवा प्रदाता पदों की नियुक्ति की जानी है । कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए जब सीख मित्रों का चयन किया गया था तो डीएड बीएड की डिग्री नही मांगी गयी थी। छत्तीसगढीया क्रांति सेना ने ज्ञापन के माध्यम कलेक्टर से मांग किया है कि जिन सीख मित